पंचायत मुख्यालयों पर चल रहे वेलनेस सेंटरों से रात में लोगों के घर जाने के मामले में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी ने बालेसर उपखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होेंने कर्मचारियों को कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि भास्कर ने शुक्रवार के अंक में यह खुलासा किया था कि अधिकांश सेंटरों पर रात में लोग घर चले जाते हैं। इसके बाद शुक्रवार सुबह उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा पुलिस उपअधीक्षक राजूराम के साथ बेलवा, बिराई, खुडियाला, उटाम्बर, चामू, केतु कल्ला, 54 मील ,धीरपुरा, बालेसर के वेलनेस सेंटरों पर पहुंचे। उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सेंटरों पर रहने वाले लोगों के लिए खाने पीने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
एसडीएम व डिप्टी ने देखे वैलनेस सेंटरों के हाल